पनकी के शताब्दी नगर में लगी भीषण आग पचास से ज़्यादा झोपड़ी जल कर हुई राख |
सैकड़ों किस्मत के मारे परिवार सहित आ गए सड़क पर व सिलेंडर के धमाकों से गूंज उठा शताब्दी नगर |
सुजीत कुमार मिश्रा
पत्रकार कानपुर नगर
कानपुर नगर — मंगलवार देर रात पनकी के शताब्दी नगर में आग ने किया ऐसा तांडव कि मच गई चीख पुकार। खंभे से गिरी चिंगारी से सड़क के किनारे बनी 50 से ज़्यादा झोपड़ियां आ गई आग की चपेट में। लोग गृहस्थी का सामान लेकर भागने लगे। महिलाएं अपने रोते बिलखते बच्चों को गोद में समेटे जान बचाती नजर आईं।
झोपड़ियों में रखे छोटे बड़े सिलेंडरों के फटने से होने लगे ज़ोरदार धमाके। देखते ही देखते आग ने ले लिया विकराल रूप।
घटना स्थल पर थाना पनकी, अर्मापुर व संचेडी की पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया।
तभी सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर कई दमकल गाडियां पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा स्वयं रहे मौके पर मौजूद। सीएफओ दीपक शर्मा के निर्देशन में फायर कर्मियों ने आग बुझाना प्रारंभ किया। कई फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। लगभग ढाई घंटे की अथक मेहनत के बाद आग काबू में आई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नही हुई है.

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592