July 6, 2025

ग्राम प्रधान सचिव सहित 17 के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज*, *प्रधानमंत्री आवास योजना के धन का दुरुपयोग

*ग्राम प्रधान सचिव सहित 17 के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज*,

*प्रधानमंत्री आवास योजना के धन का दुरुपयोग* |

 

उन्ना न्यूज़ गोंडा 

सत्य प्रकाश

 

 *गोंडा – इटियाथोक में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अपात्रों को मिला आवास व सरकारी धन का हुआ दुरुपयोग ग्राम प्रधान व सचिव सहित 17 पर हुआ एफ आई आर* ।

 

*उत्तर प्रदेश के गोंडा में प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकारी धन के बंदरबांट का मामला देखने को मिला है। ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर अपात्रों को भी सरकारी धन बाटा व दिया आवास* |

 

*प्राप्त जानकारी के मुताबिक 16 जून को इटियाथोक थाना क्षेत्र के* *विकासखंड पंडरी कपाल ग्राम पंचायत दरियापुर हरदो पट्टी की ग्राम*

*पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला ने तत्कालीन ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान सहित 17 लोगों के खिलाफ*धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है* *उच्च अधिकारियों के आदेश पर जांच के उपरांत कार्रवाई की गई है*।

 

*ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला के मुताबिक आवास निर्माण के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अपात्र लोगों को सरकारी धन दे दिया। उन्होंने बताया कि दोषियों से सरकारी धन की वसुली करना अतिआवश्यक है। इस गड़बड़ झाला में 15 लाभार्थियों में एक लाभार्थी को पूरी किस्त मिली है, शेष लाभार्थियों को पहली किस्त अदा की गई है। इसके बावजूद भी आवास का निर्माण नहीं कराया गया। मामले में पड़ताल के दौरान तत्कालीन ग्राम प्रधान और सचिव के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है*।

 

*17 के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज* 

*मामले में दरियापुर हरदो पट्टी की ग्राम प्रधान उषा देवी, तत्कालीन ग्राम*पंचायत अधिकारी अजीत गुप्ता, गांव के निवासी लाभार्थियों में श्यामपता पत्नी रामचरन, लक्ष्मी देवी पत्नी केशवराम, अनीता पत्नी सुनील कुमार, ममता देवी पत्नी विनोद कुमार, सुरेश कुमार पुत्र महादेव, शानपती पत्नी श्रीनिवास, गुलशन बानो पत्नी मो. रिजवान, सरोजनी देवी पत्नी रामपाल, जगदम्बा प्रसाद पुत्र ओमप्रकाश, रमेश कुमार पुत्र महादेव प्रसाद, सुमन पत्नी भगवती प्रसाद, पवन कुमार पुत्र माधव, रामसरन पुत्र गोविन्द प्रसाद, राजकुमारी पत्नी राजकिशोर, विद्याधर पुत्र अमरिका प्रसाद के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, सरकारी धन का दुरुपयोग के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है*।

 

*मामले में इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी के शिकायती पत्र पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया* |

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *