रेवली ग्राम पंचायत में कागजो पर दौड़ रहा है विकाश कार्य |
मनरेगा कार्यो में हो रही धांधली व मनरेगा योजना में फर्जी मास्टररोल किया जा रहा तैयार —-
रेवली प्रतापगढ़ – विकाश खंड कलाकांकर के रेवली ग्राम सभा की खुली पोल ग्राम सभा रेवली की है बद से बदतर हाल ग्राम के लोग होते है परेशान |
आप को बता दे की रेवली ग्राम सभा के लोग बज बजाती नाली के दुर्गन्ध के हुए यादी उनकी कोई सुनने वाला नही किसे सुनाये अपनी समस्या व किस्से करे अपनी शिकायत!
रेवली ग्राम पंचायत में सड़को का हुआ खस्ता हाल व ग्रामीणों को आने जाने में होती है समस्या व किस्से करे शिकायत वही ग्रामीणों से बात चीत करने पर सुनायी अपनी आप बीती व बताया की प्रधान के घर के पास बना हुआ है सीसी सड़क व उसके कुछ दूरी पर बजबजाती नाली व गंदे नाली के पानी से सड़क के रास्ते आने जाने को हुए मजबूर ग्रामीण !
मनरेगा योजना के तहत हो रहे कामों को देखने रेवली ग्राम सभा में मीडिया के लोगो द्वारा जानकारी करने पर मनरेगा में कोई भी मजदूर नही दिखा व ग्रामीणों से जानकारी करने पर मनरेगा में काम करने वाला कोई भी ब्यक्ति नही दिखा मिडिया के लोग सुबह 7:30 बजे से घूम घूम कर जानकारी जुटाई पर मनरेगा में काम करने वाला कोई नही दिखा |
इंडिया मार्का हैंड पंप का भी हुआ बुरा हाल ग्रामीणों से पूछने पर जानकारी हुई की ग्राम पंचायत प्रतिनिधि इसे कभी बनवाते ही नहीं
वही ग्राम प्रधान से द्वारा बताया गया की वहा पर हैंडपम्प इंडिया मार्का सक्सेज़ नही है |
ग्रामीण पानी पीने को हुए मजबूर |
रेवली प्रधान से सड़क नाली के बारे पूछा गया तो प्रधान ने बताया की सफाई कर्मचारी नियक्ति है झाड़ू व नाली की साफ सफाई होती रहती है
पर ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा की हमारे यहां कभी भी सफाई नही होती है आप खुद देख सकते है और बीडीओ भी बना सकते है यह बात मीडिया से बात करते हुए बताया

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592