July 6, 2025

सीडीओ ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के विभिन्न कार्यो की समीक्षा की,


सीडीओ ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं के विभिन्न कार्यो की समीक्षा की,

——————-

पेयजल परियोजना में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, कार्यों में तेजी लाने के दिए गये निर्देश

——————-

 

यू न्यूज़ प्रतापगढ़ 

सुजीत कुमार मिश्रा

 

दिनांक 11 जून 2025 प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जल जीवन मिशन के फेज-2 एवं 3 के अन्तर्गत सूचीबद्ध फर्म मेसर्स पावरमेक एवं मेसर्स जे0एम0सी0 द्वारा पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान सीडीओ ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक सुरक्षित और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसके उपरांत सीडीओ ने कार्यदाई संस्थावार परियोजना की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कार्यों की गुणवत्ता, सामग्री की उपलब्धता, ठेकेदारों की कार्यशैली, पाइपलाइन बिछाने की तकनीकी प्रक्रिया, जलस्रोतों की स्थिति, पानी की गुणवत्ता जांच और लाभार्थियों तक जल कनेक्शन की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। भूमि विवाद के प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिला समन्वयक के कार्यो की स्थिति ठीक नही पायी गयी जिस पर जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उपजिलाधिकारी से मिलकर भूमि विवाद के प्रकरण को 10 दिन में निस्तारण करायें। सीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सर्वोपरि होनी चाहिए। बैठक में निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में परियोजना का कार्य धीमी गति से चल रहा है, वहां संबंधित कार्यदायी संस्थाएं कार्यों में तेजी लाएं। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी समय-सीमा के भीतर सभी लक्ष्यों को पूरा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सीडीओ ने कहा कि बैठक का उद्देश्य न केवल योजना की प्रगति की समीक्षा करना है, वरन उसे और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तथा जनहितकारी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम तौसीफ अहमद सहित जल निगम के अभियन्ता व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *