बिग ब्रेकिंग
नाविक की नाव चलाते समय गंगा में डूबने से हुई मौत शव हुवा बरामद
जेष्ट पूर्णिमा के महापर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगे ई आस्था की डुबकी व किया दान पुण्य !
सुजीत कुमार मिश्रा
पत्रकार यू न्यूज़ प्रतापगढ़
मानिकपुर प्रतापगढ़ -आज दिनांक 11 जून 2025 दिन बुधवार नगर पंचायत मानिकपुर अंतर्गत राजघाट निवासी नरेश निषाद 35 वर्ष की शाहाबाद गंगा घाट पर जेष्ठ पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्नार्थियों को नाव से गंगा में इस पार ले जाते समय अचानक तबीयत खराब हो जाने से नाव से गिरकर गंगा में गिरा और डूब कर हुई मौत व क्षेत्र के समस्त नाविक व पुलिस प्रशासन मिलकर जाल के माध्यम से ढूढ़ने किया प्रयास और कड़ी मसक्कत के बाद 9:30 बजे शव हुआ बरामद शव बरामद होते ही पत्नी विमला माता बहनों क रो रो कर हुआ बुरा हाल व परिवार में मचा कोहराम। नरेश निषाद चार भाई थे भाइयो में नरेश तीसरे नंबर का था व बड़ा भाई गुलाब दूसरा मक्खन लाल राकेश व तीन बहन लीला रेखा ननकी सभी की शादी हो गयी थी शव बरामद होते ही काला कांकर भेजा गया वही से पोस्टमार्टम केलिए भेजा व उपनिरीक्षक भृगराज मिश्रा व उपनिरीक्षक संतोष यादव अपनी पुलिस टीम के साथ भ्रमण करते रहे और पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त नजर आयी व जेष्ठ पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी किया दान पुण्य
तीर्थ पुरोहित गुरु मिश्रा लालू मिश्रा अमेठी घाट पर पुलिस व स्नार्थियों की मदद के लिए माइक लगाकर भूले बिसरे हुए व्यक्तियों का किया मदद और गहरे पानी में जाने से रोकते रहे।शिव शक्ति घाट के तीर्थ पुरोहित
पंडित चंद्र प्रकाश पांडेय स्नार्थियों को गहरे पानी में नही जाने के लिए सचेत करते रहे। उनके घाट के सामने सीढ़िया नही होने से स्नानार्थियों को उतारने में असुविधा हो रही थी कुछ स्नार्थी सड़क कर गिर भी गए

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592