नंदन सिंह खड़ायत पूर्व मंडी अध्यक्ष खटीमा
हिमांशु जोशी तहसीलदार खटीमा=खटीमा के आपदा के चेक बांटने पर नंदन सिंह खड़ायत पूर्व मंडी अध्यक्ष ने उठाया प्रशासन पर सवाल
=खटीमा उत्तराखंड
=खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है जहां आज तहसील परिसर में भीड़ को लेकर पहुंचे नंदन सिंह खड़ायत पूर्व मंडी अध्यक्ष ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की ना जाने प्रशासन द्वारा किस प्रकार सर्वे कर बांटे गए चेक आज भी खटीमा के अंदर रह गए हजारों लोग आपदा से प्रभावित जिनको नहीं मिले अभी तक चेक आज पकड़िया क्षेत्र से पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत के साथ सैकड़ो की तादाद मे तहसील परिषद में आपदा से प्रभावित लोग पहुंचे और उनके द्वारा नंदन सिंह खड़ायत के नेतृत्व में तहसील परिषद का घिराव किया गया साथ ही उन्होंने बताया की हमारे क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित कुछ लोगों को ही चेक वितरण हो पाए हैं इसी के साथ पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा खटीमा को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र घोषित किया गया व 12 करोड़ रूपया त्वरित राहत कोस हेतु वितरण के लिए प्रशासन को दिया गया लेकिन प्रशासन द्वारा ना जाने किस प्रकार से चेको का वितरण किया गया की अभी तक भी वास्तव में जो लोग प्रभावित हैं उन लोगों को चेक नहीं मिल पायें वहीं तहसीलदार हिमांशु जोशी का कहना है कि हमारे द्वारा अभी दोबारा सर्वे कराई गई है और हम डिमांड कर रहे हैं जल्द से जल्द जो लोग रह गए हैं उनको भी चेक वितरण कर दिए जाएंगे।
खटीमा से रिपोर्ट सलीम