प्रार्थिनी अरुणा देवी पत्नी श्री राजकुमार मिश्रा निवासी मोहल्ला प्रमिला नगर देवकली रोड तहसील व जिला लखीमपुर खीरी का निवासी है पूर्व में मेरे बहन बहनोई संतोष कुमार शुक्ला जोकि कई महारानी निवासी हैं जो मेरी सास के कहने पर आए दिन लड़ाई झगड़ा करवाते रहते हैं आज दिनांक 25 /05/ 2025 प्रातः 9:00 बजे मेरे छोटे भाई संदीप कुमार मिश्रा ने मेरी मां के कहने पर जानलेवा हमला करने की नियत से मेरे सर पर ईंट फेंक कर मार दी जिससे कि मेरे सर पर गंभीर चोट आ गई मुझे आए दिन मारपीट करता रहता है और जान से मारने की धमकी देता रहता है
अनुज कुमार आल इंडिया रिपोर्टर

खबर व विज्ञापन निकलवाने के लिए संपर्क करें हेल्प लाईन नंबर मो 96 96 85 14 15