आईपीएस पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह का दुद्धी आगमन पर बार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन , अधिवक्ता कल्याण निधि में करेंगे दान , जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र , दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर सिविल बार स भागार में दुद्धी बार एवं सिविल बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में ग्राम बीड़र दुद्धी निवासी आईपीएस अधिकारी गोरखपुर आनंद कुमार सिंह (अधिकारी पदस्थापित ) का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आनंद कुमार सिंह ने उद्बोधन में कहा कि 1983 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने गए और पीसीएस सेवा में चयन हुए और विगत वर्ष आईपीएस रैंक में प्रमोशन के दरमियान गोरखपुर में पोस्टिंग मिली। अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि संघर्षों की दास्तां कम कभी ना हो। लगनशीलता , मेहनत, संकल्प से शिक्षा रूपी विकास की कुंजी से सफलता की मजबूत आधारशिला के बदौलत गांव से निकलकर राष्ट्र की सेवा का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। सामाजिक विकास व परिवर्तन में अधिवक्ताओं की अग्रणी भूमिका है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में न्याय की उम्मीद की मजबूत आधारशिला अधिवक्ता है। अपने पैतृक क्षेत्र में सम्मान से अभिभूत आयोजक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया और अधिवक्ता कल्याण निधि में आर्थिक सहयोग प्रदान की बात कही। मुख्य अतिथि का माल्यार्पण अंगवस्त्रम एवं मोमेंटों द्वारा सम्मान संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। संचालन सिविल बार एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा किया गया । इस मौके पर कैलाश कुमार गुप्ता एडवोकेट, विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट,देवी शरण अग्रहरि एडवोकेट, रमेश सिंह कुशवाहा एडवोकेट, छोटेलाल गुप्ता एडवोकेट,राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, राकेश तिवारी एडवोकेट पियूष कुमार अग्रहरी एडवोकेट,सुखसागर यादव, विनय गुप्ता, पीसी गुप्ता आदि दर्जनों अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592