सिंदूर का हिसाब चुकाया है,
आतंकवाद को सबक सिखाया है
ब्राइट टाइम्स मानिकपुर प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
नगर पंचायत मानिकपुर – देश के वीर जवानों ने अपने पराक्रम सेऑपरेशन सिंदूर को आतंक के खात्मे का पर्याय बनाया है।
इस ऑपरेशन की ऐतिहासिक सफलता पर जवानों के सम्मान में 23 मई दिन शुक्रवार को समय 4 बजे ,स्थान नगर पंचायत कार्यालय मानिकपुर से विशाल_तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । जिसका समापन ज्वाला देवी मन्दिर धाम में होगा ।
जिसमे समस्त राष्ट्र प्रेमी बंधुओं से अपेक्षा है आप सभी तिरंगा यात्रा में शामिल हो देश की सेना के शौर्य एवं पराक्रम को प्रणाम एवं नमन करते हुए अपनी उपस्थिति से भारतीय सेना को सच्चा सम्मान एवं प्रोत्साहन देने का कार्य करेंगे।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592