संतकुटी कैलाश आश्रम के दंडी स्वामी सुरेशा नंद( पांडेय जी महराज विधिविधान के साथ गंगा मे लिया समाधि—
मानिकपुर प्रतापगढ़ – संतकुटी कैलाश आश्रम शाहाबाद के दंडी स्वामी सुरेशानंद (पांडेय) महाराज जी कल शाम 6:00 अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण सत्तर वर्ष की उम्र मे अपना शरीर त्याग कर स्वर्गवासी हुए दंडी स्वामी नित्त्या नंद महराज कालाकांकर के सानिध्य में व भक्तो व ग्रामीणों के सहयोग से दंडी स्वामी पांडेय जी महराज को राम राम के उद्धघोष के साथ संत कुटी कैलाश आश्रम से मृत शरीर को माँ गंगा की गोद में बैठा कर विधि विधान के साथ आरती पूजा भोज लगा कर दंडी स्वामी पांडेय जी महराज को गंगा नदी में दिया समाधी !
वही दूर दराज से आये भक्तो व शिष्यो में गुजा शोक का लहर !
नगर पंचयात अध्यक्ष मानिकपुर आशुतोष जायसवाल डिम्पू भैया के मार्गदर्शन में संतकुटी कैलाश आश्रम में दंडी स्वामी पांडेय जी महराज की समाधी बनवाने के लिए कहा व जो भी भक्त भंडारा करने के लिए इच्छुक है दंडी स्वामी जी महराज महाबीरन कलाकांकर से संपर्क कर सकता है

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592