July 6, 2025

आज दिनांक 19 मई 2025 को, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की,आकस्मिक बैठक

*आज दिनांक 19 मई 2025 को, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की,आकस्मिक बैठ ओमप्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ के आवास पर रखी गई। बैठक में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के , ब्लॉक उपाध्यक्ष रामपुर संग्रामगढ़ गोपाल मोदनवाल, और उनके पत्नी और बच्चो को, उनके विपक्षी द्वारा जानलेवा हमला कर मारे पीटे जाने को लेकर,आपातकालीन बैठक बुलाई गई ।*

*अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को शिकायती पत्र देकर, अवगत करने के बाद थाना अध्यक्ष संग्रामगढ़ द्वारा , जमीनी विवाद में यथा स्थिति बनाए रखना के आदेश के बावजूद, विपक्षी द्वारा*

*जमीन पर निर्माण को लेकर विरोध करने पर, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामपुर संग्रामगढ़ गोपाल मोदनवाल, और उनके पत्नी और बच्चो को निर्दयता के साथ पीट कर छोड़ भागे । घायल गोपाल मोदनवाल और उनके परिवार का इलाज जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में चल रहा है।*

 

*पीड़ित को सुरक्षा और न्याय दिलाने को लेकर, आपातकालीन बैठक बुलाई गई।जिसमें जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।*

 

*अजीत कुमार मिश्रा*  

*वरिष्ठ मीडिया प्रभारी* 

*किसान यूनियन अराजनीतिक प्रतापगढ़*

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *