खटीमा: हल्दी विद्युत क्षेत्र के ग्राम मझोला स्थित पंचायत भवन में उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग अंबिका यादव के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम द्वारा बड़े 10 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। जहां कैम्प के माध्यम से 4 लाख रुपए वसूले गए। विद्युत विभाग की ओर से सख्त रुख अपनाते हुए कहा गया कि यदि कोई उपभोगता बिल जमा नहीं करता है तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा और उच्च कार्यवाही की जाएगी।
वहीं अवर अभियंता विनोद जोशी ने कहा कि यदि कटा हुआ कोई भी कनेक्शन पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध FIR दर्ज करी जाएगी।

इस दौरान वहां अवर अभियंता (JE) विनोद जोशी, जोसफ गिल, गुलाब सिंह, मनोज राणा, गोविंद सिंह, ननकू लाल सहित आदि थे।
रिपोर्ट: रेहान अंसारी।
खबरों तथा विज्ञापनों के लिए संपर्क करें: 7060238126 E-mail: ra7996220@gmail.com
