एस० के० पब्लिक स्कूल में 76वे गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रबंधक जगजीत सिंह के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। प्रबंधक जगजीत सिंह के द्वारा समस्त बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये दी गईं।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर एक अध्यापकों के मध्यम एक मैत्री किक्रेट मैच एस0के0 एलेवन एवं एस0 के गोल्डन के मध्य खेला गया। जिसमें एस0के0 एलेवन के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एस0के एलेवन के द्वारा पहले बल्ले बाजी करते हुए 12 ओवरों में 145 रन बनाये। जिसमें विशाल मौर्या के द्वारा 35 रनों का योगदान दिया गया। उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आकाश अग्रवाल के द्वारा 28 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी गई।
एस0 के गोल्डन के द्वारा 145 रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए 12 ओवरों में 143 रन ही बना पायी। मैच काफी रोमांचक एवं कॉटे का कक्कर का रहा। लगातार मैच अपना पासा पलटता रहा। अंत में एस0के0 एलेवन के द्वारा मात्र 3 रनों से ही जीत हासिल की गई।
एस० के० गोल्डन के कप्तान राजेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि यह हासिल होने योग्य लक्ष्य है। हालांकि एस० के० गोल्डन टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। मैच काफी रोमांचक रहा क्योंकि अब अंतिम ओवर में 12 रनों की आवश्यकता थी जो हमारी टीम नही बना पाई।
अंत में प्रबंधक जगजीत सिंह के द्वारा विजयी टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया एवं समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी गईं।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रेहान अंसारी
खबरों तथा विज्ञापनों के लिए संपर्क करें: 7060238126
