खटीमा – निकाय चुनाव के चलते आवकारी विभाग हुआ सख्त। लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कर रहा है कार्यवाही। खटीमा आवकारी विभाग टीम ने नानकमत्ता क्षेत्र की कच्ची खमरिया गांव में जाकर दो अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया वहीं तीस लीटर शराब भी बरामद की गई। वहीं टीम ने 2500 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया। आपको बता दे कि इससे पूर्व भी खटीमा आवकारी विभाग द्वारा कई जगह छापेमारी कर अवैध शराब की भट्ठियों को नष्ट किया । इस मौके पर आवकारी निरीक्षक लालू राम, आवकारी उप निरीक्षक जगदीश कुमार, प्रधान आवकारी सिपाही नितेश भारद्वाज, आवकारी सिपाही दीपक चंद व पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।।
खटीमा से रिपोर्ट सलीम