मदन सिंह ग्राम धोसीकुंआ खटीमा के घर में घुसा मगरमच्छ वन विभाग खटीमा ने किया सफल रेस्क्यू
खटीमा
उत्तराखंड राज्य के जिला ऊधमसिंहनगर की तहसील खटीमा के घोसीकुंआ ग्राम में मदन सिंह के घर में एक मगरमच्छ घुसने से अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना मदन सिंह द्वारा वन क्षेत्राधिकारी खटीमा को लिखित रूप से दी गई सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने घोसीकुआं ग्राम स्थित मदन सिंह के घर तत्काल रवाना हो गई जहां पर वन विभाग के टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और सफल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू करने वाली टीम में वन विभाग खटीमा के विशाल कुमार, दौलत सिंह राणा, जयवीर सिंह, विशेष राणा, मनीष राणा और दीपक शामिल रहे हैं।
खटीमा से सलीम की रिपोर्ट
