April 23, 2025

100 मी० दौड़ राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में एस० के० की छात्रा मनदीप कौर ने प्राप्त किया तृतीय स्थान I

खटीमा:- क्षेत्र के मझोला गाँव स्थित एस० के० पब्लिक स्कूल की छात्रा मनदीप कौर के द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में 100 मी0 दौड़ में तृतीय तथा 4x 100 मी0 रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मनदीप कौर के द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह शैक्षणिक निदेशक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र तिवारी एवं प्रशासनिक अधिकारी जसकिरन के द्वारा हार्दिक शुभकामनायें देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह के द्वारा बताया गया कि विद्यालय खेलों को अत्यधिक महत्व दे रहा है। आज प्रत्येक बच्चा खेल के माध्मय से अपना भविष्य बना सकता है। खेल हमारी संस्कृति को एक नया आयाम देने एवं अनुशासित रहने का कार्य कर रहे है साथ ही खेलों के प्रति एक नया सामाजिक भाव भी बन रहा है। खेलों के प्रति समाज की सोच और अप्रोच दोनों बदल रही है। इसलिए विद्यालय खेलों को अधिक से अधिक महत्व दे रहा है। भविष्य में खेल के माध्यम से ये प्रतिभावान खिलाड़ी अब राज्य से आगे बढ़कर देश और विदेश में हमारे क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम को रोशन करेंगे। जैसे हमारे हॉकी खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह ने क्षेत्र, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया।

शैक्षणिक निदेशक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। हम निरंतर ना केवल खेल सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं बल्कि खिलाड़ियों को विद्यालय जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का अवसरों को भी बढ़ा रहे हैं। राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हर खिलाड़ी को वे केवल इतना कहना चाहते है कि वो सिर्फ अपने खेल पर फोकस करें… उन पर फोकस करने की जिम्मेदारी हमारे विद्यालय की होगी। इसके लिए विद्यालय हर सम्भव बच्चे के साथ खड़ा रहेगा एवं प्रशिक्षित करने का कार्य करेगा।

प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र तिवारी के द्वारा विद्यालय के खेल प्रशिक्षक जयदीप सिंह की प्रशंसा की गयी। उनके निरंतर प्रेरणा और प्रयासों तथा कड़ी मेहनत के बदौलत आज बच्चे राज्य स्तर पर विदयालय का नाम रोशन कर रहे है।

 

खटीमा से रेहान अंसारी की रिपोर्ट

ख़बरों और विज्ञापनों हेतु संपर्क करें :- मो० 7060238126

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *