खटीमा नगर पालिका परिषद का चुनाव जोर शोर से तेजी पकड़ रहा है जहां सभी प्रत्याशी अपनी अपनी किस्मत आजमाने में लगे हैं। वहीं वार्ड नंबर 13 (अम्बेडकर नगर) से सभासद पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी पंकज टम्टा लगातार अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं जिनका चुनाव निशान केतली है। जहां जनता द्वारा उन्हें भारी मात्रा में जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। वह मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहे हैं। टम्टा पूर्व में खटीमा महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे हैं। वोट की अपील करते निर्दलीय प्रत्याशी पंकज टम्टा।
वहीं सभासद प्रत्याशी टम्टा ने कहा कि यदि वह सभी के आशीर्वाद व सहयोग से सभासद बनते हैं तो क्षेत्र की समस्त मूलभूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। आपको बताते चलें कि आगामी 23 जनवरी को मतदान होना हैं जिसके लिए शेष दिन ही बचे हैं जहां सभी प्रत्याशियों ने अपना- अपना प्रचार- प्रसार जोर शोर से कर दिया है।
रिपोर्ट: रेहान अंसारी।
खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। मो. 7060238126, 7060241408
