April 23, 2025

बदायूं। तेज तर्रार न्यू जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय ने चार्ज संभालते ही मंगलवार को किया गंगा एक्सप्रेस का निर्माण कार्य का निरीक्षण काम में वृद्धि लाने को दिए निर्देश।

डीएम ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर निर्माण कार्याें में तेजी लाने के दिए निर्देश

बदायूँ: 22 अप्रैल। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने मंगलवार को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे का बिनावर से दातागंज तक का मुआयना किया। उन्होंने निर्माण कार्याें में तेजी लाने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश निर्माण कम्पनी के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों व निर्माण कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ बिनावर स्थित अडानी गु्रप के बेसकैम्प तदोपरान्त अपने शिविर कार्यालय में बैठक भी की। उन्होंने 23 अप्रैल को तहसील दातागंज में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मंे बैठक आहूत करने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्याें को गति दी जा सके।
उल्लेखनीय है कि जनपद मेरठ से जनपद प्रयागराज तक लगभग 594 किलोमीटर का नया 6 लेन एक्सप्रेस-वे प्रदेश सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। बदायूं में यह एक्सप्रेस-वे लगभग 91 किलोमीटर का है जिसमें यह ब्यौर कासिमाबाद तहसील बिसौली से प्रारंभ होकर दातागंज के कुंडरा मजरा तक रहेगा।

एच0जी0 इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के वाईस प्रेसीडेंट नगपप्न गोविन्द स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे चार ग्रुप में ग्रुप 01, ग्रुप 02, ग्रुप 03 व ग्रुप 04 में बनाया जा रहा है। प्रत्येक ग्रुप में 03 पैकेज हैं। अडानी ग्रुप के पास ग्रुप 02, 03 व 04 हैैं। जिसमें से अडानी ग्रुप के द्वारा ग्रुप 02 निर्माण के लिए एच0जी0 इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड को दिया गया है। जिसकी कुल लंबाई 151 किलोमीटर है।
उन्होंने बताया कि ग्रुप 03 पटेल इंजीनियरिंग को दिया गया है, जिसकी कुल लम्बाई 156 किलोमीटर तथा गु्रप 04 आई0टी0पी0 सीमेन्टेशन को दिया गया है, जिसकी कुल लम्बाई 157 किलोमीटर है। ग्रुप 01 आई0आर0बी0 इंफ्रा कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है जिसकी कुल लंबाई 130 किलोमीटर है। आई0आर0बी0 इंफ्रा कंपनी द्वारा गु्रप 01 का निर्माण एल0एन0टी0 व सी0डी0एस0 कम्पनी को दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बदायूं में एच0जी0 इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के पास ग्रुप 02 के अंतर्गत 85 किलोमीटर 6 लेने एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाना है जिसमें से 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने बताया कि बदायूं में तीन इंटरचेंज भी बनाए जा रहे हैं जो की वनकोटा, बिनावर व दातागंज में है, इन तीनों का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एक रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है जिसका 96 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। बदायूं से गुजरने वाले 91 किलोमीटर में से 85 किलोमीटर एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के पास है तथा 06 किलोमीटर का कार्य ग्रुप 01 में आईआरबी इंफ्रा व सीडीएस कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बदायूं से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के हिस्से का कार्य जून 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, एच 0 जी 0 इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के सीनियर मैनेजर दीपक सिंह राठौड़, प्लानिंग मैनेजर अभिमन्यु शर्मा, अडानी ग्रुप के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन धमान्डा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *