April 23, 2025

गरीबों को नहीं मिल पा रहा प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ वीडियो के माध्यम से जाहिर किया अपना दुख।

बदायूं न्यूज़

स्लग—-ग्रामीणों ने लगाए प्रधान पर पैसे लेकर आवास देने का आरोप।

स्थान ——बदायू

संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा बदायूँ


एंकर —-ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप पात्र लोगों को नहीं दिए आवास अपात्रों को पैसे लेकर वितरित किए आवास तथा ग्राम समाज की भूमि पर खुद कब्जा कर बनाया अपना आलीशान मकान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को तहरीर देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की की मांग ग्रामीणों का आरोप जिनके पास सब कुछ है उन्हीं को दिए गए आवास।

वी/ओ—–आपको बता दें दरअसल पूरा मामला ब्लॉक दातागंज तहसील दातागंज के ग्राम बिहारीपुर अजब गांव का है जहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर प्रधान के खिलाफ शिकायत की ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर अपना मकान बना लिया और गांव में जो पात्र लोग हैं उन लोगों को आवास वितरित नहीं किया बल्कि जो पूरी तरह से अपात्र हैं जिनके पास ट्रैक्टर और जमीन भी काफी है और मकान भी हैं उनको पैसे लेकर आवास वितरित किए गए तथा जो लोग पात्र हैं उनको किसी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई ग्रामीणों ने एकत्रित होकर प्रधान के खिलाफ आवाज उठाई देखते हैं खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ऐसे भ्रष्ट प्रधान पर क्या कार्रवाई करता है या फिर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है।

बाइट ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *