बदायूँ ब्रेकिंग तेज रफ्तार ऑटो के पलटने पर ऑटो चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौ
म्याऊं हजरतपुर रोड पर एक्सीडेंट हुआ टेम्पो चालक की मौत
टेम्पो चलाते समय रोड किनारे पड़े खम्बे से टकराकर टेम्पो पलट गया
आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे
जहां उसको डॉक्टरों परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया
मृतक संदीप शुक्ला उम्र 36 वर्ष
निवासी ग्राम गुरा गरेला थाना उसावां का रहने वाला है।
परिवार में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592