घर से निकला युवक नहीं आया वापस, पुलिस ने दर्ज किया रिपोर्ट,
प्रधान आंनद देव पांडेय ने की अपील, विजय कुमार की तलाश में करें मदद
सुजीत कुमार मिश्रा
कुंडा प्रतापगढ़। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुन अतेरु निवासी रवि कुमार सुत मंगरू सरोज ने अपने बड़े भाई विजय कुमार सरोज के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।रवि कुमार ने बताया कि उनके भाई विजय कुमार सरोज 28 जून 2025 को सुबह लगभग 8 बजे घर से निकले थे और तब से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि विजय कुमार की उम्र लगभग 29 वर्ष है, लंबाई सवा 5 फीट है, रंग सांवला है, कान से सुनाई नहीं देता है और बोल नहीं पाते हैं।रवि कुमार ने बताया कि विजय कुमार ने घर से निकलते समय नीला रंग की शर्ट, जींस पैंट और काली रंग की हवाई चप्पल पहनी हुई थी। उन्होंने बताया कि परिजनों ने विजय कुमार की तलाश के लिए सभी संभावित स्थानों पर खोज की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने रवि कुमार की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और विजय कुमार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि विजय कुमार की गुमशुदगी की जांच की जा रही है और उनकी तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।इस बीच, ग्राम प्रधान आनंद देव पांडेय ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को विजय कुमार के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस और मुझे सूचित करें। उन्होंने कहा कि विजय कुमार की तलाश में मदद करने वाले व्यक्ति को सम्मानित भी किया जाएगा।ग्राम प्रधान आनंद देव पांडेय ने कहा, विजय कुमार की तलाश में मदद करने के लिए एकजुट होना चाहिए। अगर किसी को कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत मुझे और पुलिस को सूचित करें। हम विजय कुमार की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592