*प्रेस नोट दि0-21.06.2025*
*थाना उदयपुर, जनपद प्रतापगढ़।*
*👉थाना उदयपुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उदयपुर के उ0नि0 अजीत यादव मय हमराह का0 राहुल सिंह देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, दबिश के दौरान एनबीडब्लू मु0न0 1446/13 धारा 323/504/506/452 भादवि से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्तों, *1. अलोक कुमार पुत्र केसरी नाई उम्र करीब 27 वर्ष, 2. अशोक कुमार पुत्र केसरी नाई उम्र करीब 34 वर्ष नि0 गण ग्राम सालवाहनपुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़* को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. अलोक कुमार पुत्र केसरी नाई उम्र करीब 27 वर्ष,
2. अशोक कुमार पुत्र केसरी नाई उम्र करीब 34 वर्ष नि0 गण ग्राम सालवाहनपुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
*पुलिस टीम-*
उ0नि0 अजीत यादव मय हमराह का0 राहुल सिंह थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592