*प्रेस नोट दिनांक 21.06.2025*
*थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़*
*➡️हल्का दरोगा व बीट आरक्षी के सर्तकता से 01 गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️थाना दिलीपपुर के उ0नि0 विवेक यादव व आरक्षी शिवमंगल सिंह ने 01 गैंगस्टर अभियुक्त पर कसा शिंकजा*
*➡️उ0नि0 विवेक यादव व आरक्षी शिवमंगल सिंह ने साये की तरह विछाए रखी अपनी पैनी नजर*
*➡️एसपी द्वारा अपराधी की पतारसी सुरागरसी के लिये थाना दिलीपपुर के उ0नि0 विवेक यादव व आरक्षी शिवमंगल सिंह को प्रशस्ति- पत्र, नगद पुरस्कार तथा चरित्र पंजीका में उत्तम प्रविष्टि हेतु दिये गये निर्देश*
*➡️गिरफ्तार गैंगस्टर अभियुक्त पर संगठित तरीके से साजिश कर अपहरण व गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराध में संलिप्त हैं*
*➡️ उ0नि0 विवेक यादव व आरक्षी शिवमंगल सिंह के सहयोग से थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी*
*जनपद में अपराध नियंत्रण/संगीन धाराओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु बीट पुलिसिंग प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।*
इसी क्रम में *थाना दिलीपपुर के उ0नि0 विवेक यादव व आरक्षी शिवमंगल सिंह के सहयोग* से दिनांक 21.06.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा *मु0अ0सं0 276/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना कोतवाली नगर* में 01 वांछित अभियुक्त (गैंग सदस्य) धीरज कुमार शर्मा पुत्र स्व0 देवनारायन शर्मा निवासी जामताली मिसिद्धिपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष को *थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र अंतर्गत सगरा के पास से गिरफ्तार किया गया।*
*गैंगस्टर एक्ट के गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. धीरज कुमार शर्मा पुत्र स्व0 देवनारायन शर्मा निवासी जामताली मिसिद्धिपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 26 वर्ष (गैंग सदस्य)
*आपराधिक इतिहास-*
*(गैंग सदस्य) धीरज कुमार शर्मा पुत्र स्व0 देवनारायन शर्मा निवासी जामताली मिसिद्धिपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ का आपराधिक इतिहास ।*
1. मु0अ0सं0 890/23 धारा 364ए भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
2. मु0अ0सं0 276/25 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592