*प्रेस नोट दि0-21.06.2025*
*थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़*
*प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी*
*➡️थाना कुण्डा पुलिस द्वारा अपहरण व दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*➡️अभियुक्त को थानाक्षेत्र कुण्डा के हिसामपुर तिराहा अवसानगंज रोड़ से गिरफ्तार किया गया।*
*➡️अभियुक्त थाना लालगंज से भी पूर्व में जेल जा चुका है।*
*प्रतापगढ़।*
*थाना कुण्डा में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक-23.08.2024 को धारा 137(2), 87 बीएनएस बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया था।*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमर नाथ गुप्ता* के पर्यवेक्षण में *थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक श्री अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में उ0नि0 रविशंकर तिवारी मय हमराह का0 विनोद कुमार, का0 अतुल कुमार* द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त आशीष सरोज पुत्र हरिकेश सरोज नि0 पूरे छत्तू रामपुर थाना लालगंज जनपद प्रतपागढ़ को थानाक्षेत्र कुण्डा के हिसामपुर तिराहा अवसानगंज रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना कुण्डा में पंजीकृत अभियोग की धारा 137(2), 87 बीएनएस में धारा 64(1) बीएनएस व धारा 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
आशीष सरोज पुत्र हरिकेश सरोज नि0 पूरे छत्तू रामपुर थाना लालगंज जनपद प्रतपागढ़
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 रविशंकर तिवारी मय हमराह का0 विनोद कुमार, का0 अतुल कुमार थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ ।

Up sampadak news Vigyapan ke liye Sampark Karen helpline number-9336477592 WhatsApp /9354034589- toll free 9250992052 calling