July 6, 2025

अत्यंत दुखद प्रतापगढ़ कालाकांकर राजा दिनेश सिंह पूर्व मंत्री भारत सरकार की सुपुत्री राजकुमारी रत्ना सिंह के पतिदेव


अत्यंत दुखद
प्रतापगढ़ कालाकांकर राजा दिनेश सिंह पूर्व मंत्री भारत सरकार की सुपुत्री राजकुमारी रत्ना सिंह के पतिदे महराज जयसिंह सिसोदिया प्रतापगढ़ राजस्थान के राजा साहब का आज दिनांक 9 जून को 9:30 बजे रात्रि कालाकांकर राज भवन में गंगा जी के पावन तट पर परम पद हो गया।
आप अपने पीछे धर्मपत्नी महारानी रत्ना सिंह, पुत्र युवराज भुवन्यू सिंह, पुत्री राजकुमारी तनुश्री एवं पुत्रवधू देविका रानी तथा सुपौत्र राजकुमार अविराज सिंह को छोड़कर इस अपार संसार से बैकुंठ धाम को पधार गए।
भगवान श्री जगन्नाथ जी से दास की प्रार्थना है कि ठाकुर जी आत्मा को शांति एवं राजकुमारी जी तथा उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान कीजिए।
अंत्येष्टि संस्कार कालाकांकर में गंगा जी के पावन तट पर 10 जून दिन मंगलवार को दिन में 11:00 बजे संपन्न होगा।
धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *