नगर पंचायत मानिकपुर के शाहाबाद घाट पर गूंजा पर्यावरण का संदेश, गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर
ईओ अतुल सिंह रघुवंशी ने की “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की अपील–
U न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
मानिकपुर (प्रतापगढ़ –गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत मानिकपुर और वन विभाग काला कांकर के संयुक्त तत्वावधान में राम जानकी घाट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अतुल सिंह रघुवंशी के कर कमलों द्वारा पीपल, पाकर, नीम सहित कई छायादार और औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर अतुल रघुवंशी ने नगरवासियों से “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि “जिस प्रकार मां हमें जीवन देती हैं, उसी प्रकार पेड़ पर्यावरण को जीवन देते हैं। हर नागरिक को अपनी मां के नाम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।”
कार्यक्रम में नगर पंचायत व वन विभाग के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों और नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल (डिंपू), रामभरोस मिश्र, प्रेमनाथ द्विवेदी, ओमप्रकाश दीक्षित, मनु महाराज, राहुल मिश्र, आदि गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। राम जानकी घाट पर पौधारोपण कर न केवल गंगा मैया के चरणों में प्रकृति का समर्पण किया गया, बल्कि हरियाली व पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने पर्यावरण बचाने और पौधों की सुरक्षा करने की शपथ ली। आयोजन को लेकर आमजन में उत्साह और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सकारात्मक संदेश देखने को मिला।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592