*योगी सरकार में भू माफियाओं पर मेहरबान है कुंडा का राजस्व विभाग*
*उपजिलाधिकारी के आदेश का भी नहीं होता लेखपाल कानूनगो पर कोई असर*
कुंडा प्रतापगढ़- कुण्डा तहसील के मौली ग्राम सभा के बड़ी चकिया का मामला जहां गांव में सरकारी तलाब पर गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगो द्वारा मकान निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है और अब गांव की 15 वर्ष पुरानी नाली को पाट दिया है जिससे लोगों को हो रही है भारी परेशानी |
पीड़ित ने उपजिलाधिकारी कुंडा को शिकायती पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार वही उपजिलाधिकारी कुंडा ने कानूनगो व थाना प्रभारी कुंडा को मौके पर जाकर नाली खुलवाने का दिया था आदेश किंतु लेखपाल रामप्रसाद कानूनगो स्वामीनाथ पटेल उपजिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए आदेशों की उड़ा रहे है धज्जियां |
वही पीड़ित न्याय के लिए भटक रहा दर बदर
क्या पीड़ित को मिलेगा कुंडा में न्याय
प्रतापगढ़ बाबागंज से
अंजनी कुमार तिवारी की रिपोर्ट

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592