ब्रेकिंग-कुण्डा प्रतापगढ़
जनसत्तादल लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने दिया करोड़ो की सौगात–
U न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ – कुंडा से मनगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का राजा भैया ने किया शिलान्यास।
10 करोड़ 76 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी सड़क।
शिलान्यास कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब, हजारों क्षेत्रीय लोग कार्यक्रम में हुए शामिल।
कृष्णा पैलेस फरेदूपुर में राजा भैया ने एक विशाल जनसभा किया संबोधित।
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. के.एन ओझा, पूर्व सासंद शैलेन्द्र सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष पति कुलदीप पटेल, उमा शंकर यादव, नगर अध्यक्ष पति शिव कुमार तिवारी मंच पर रहे मौजूद।
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विशाल जनसभा को किया संबोधित।
कुंडा मेरा परिवार है, यह रोड बनने से मनगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को आसानी होगी— राजा भैया
कुंडा विधानसभा में जल्द और नई सड़के व चौड़ीकरण लाने वाला हूँ— राजा भैया
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी बिना किसी भेदभाव किए सभी को साथ लेकर चलती है— राजा भैया
*बता दें—* कल राजा भैया ने बिहार ब्लॉक के साहू की चरही में कन्हैया नगर त्रिलोकपुर राम वन गमन मार्ग का 11 करोड़ 67 लाख की लागत से चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करके जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय जनता को दी थी सौगात।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592