शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़ से
राकेश कुमार धुरिया
हिसामपुर मनगढ प्रतापगढ़ – आज हिसामपुर मनगढ़ स्थित माता दुर्गा मंदिर तिराहा पर बड़ी धूमधाम के साथ भक्तो ने सतचंडी महा यज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा पंडित सौरभ शुक्ला अयोध्या धाम के मुखार बिंदु से सुनकर अपना जीवन धन्य किया और भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं को देखकर भाव विहोर होकर झूमने लगे कई प्रसंग जैसे पूतना वध बकासुर वध गोवर्धनपूजा माखन चोरी लीला आदि लीलाओं का महाराज जी ने वर्णन किया |
व्यवस्थापक 1008 दंडी स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज श्री शतचंडी महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा के लिए सदैव तत्पर रहकर धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ करना आपका मूल्य उद्देश्य रहा व सैकड़ो की संख्या में हिसामपुर सम्मानित जनता मौजूद रही
उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़ से राकेश कुमार धुरिया

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592