प्रतापगढ़ नगर पालिका की लापरवाही उजागर, नाले की गंदगी से लोग परेशान
उन्ना न्यूज़ प्रतापगढ़ से
सुजीत कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़। नगर पालिका की अनदेखी से प्रयागराज-फैजाबाद रोड से स्टेशन की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित नाला बदहाल स्थिति में है। नाले की सफाई न होने से उसमें गंदगी और कचरे का अंबार लग है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में नाले का पानी सड़कों पर फैल जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।
जिला अधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद नगर पालिका के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में सवाल उठता है कि नगर पालिका कब जागेगी और सफाई व्यवस्था को सुधारेगी।

Up sampadak news Vigyapan ke liye Sampark Karen helpline number-9336477592 WhatsApp /9354034589- toll free 9250992052 calling