गोंडा: बेलसर मृतक सफाई कर्मचारी व पूर्व जिला महामंत्री मनोज मिश्रा की पत्नी को सफाई कर्मचारी संघ ने 41000 हजार रूपये सहायता राशि दिया।
उन्ना न्यूज़
सत्य प्रकाश मिश्रा
गोंडा: बेलसर विकासखंड के अंतर्गत
ग्राम पंचायत हरखापुर में तैनात सफाई कर्मचारी पूर्व जिला महामंत्री मनोज मिश्रा का आकस्मिक निधन हो गया था, मनोज मिश्रा के परिवार में एक लड़के व तीन लड़की है, मनोज मिश्रा के आकस्मिक निधन पर जिला संगठन के निर्देशानुसार बेलसर विकासखंड के सफाई कर्मचारियो के द्वारा सहायता राशि एकत्रित कर जिला संगठन के माध्यम से विभाग के मुखिया जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय व सहायक विकास अधिकारी पंचायत बेलसर व संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी के हाथो से मृतक की पत्नी को 41000 हजार रुपएये की सहायता राशि प्रदान की गई ,जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने अस्वस्थ किया कि मृतक के परिवार को जल्द से जल्द मृतक आश्रित नौकरी दी जाएगी व समस्त भावनाओ का भुगतान किया जाएगा। जिससे मृतक के परिवार की रोजी-रोटी चल सके इस मौके पर जिला महामंत्री शिवराम शुक्ला महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी आरती तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष बेलसर रघुनाथ मौर्य करमचंद जुबेर अहमद द्विवेदी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Up sampadak news Vigyapan ke liye Sampark Karen helpline number-9336477592 WhatsApp /9354034589- toll free 9250992052 calling