ब्रेकिग प्रतापगढ़।
संगम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा,
यू न्यूज़ प्रतापगढ़
संदीप कुमार साहू
ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश के वीर जवानों ने अपने पराक्रम से सिखाया था पाकिस्तान को सबक,
निवर्तमान सांसद संगम लाल गुप्ता के नेतृत्व में संगम इंटरनेशनल स्कूल से कटरा बाजार तक निकाली गई तिरंगा यात्रा,
तिरंगा यात्रा में सैकडों लोगों ने किया प्रतिभाग, भारत माता की जय से गूंज उठा कटरा मेंदनीगंज,
इस मौके पर संगम इंटर नेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा, महावीर पाल ( मंडल अध्यक्ष सदर ), अजय मिश्रा ( मंडल महामंत्री ), संतोष सिंह, अवधराज सिंह, भारत मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ,

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592