*प्रेस नोट दिनांक 21.06.2025*
*जनपद प्रतापगढ़*
*👉थाना उदयपुर पुलिस की गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त की चल सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही*
*➡️थाना उदयपुर पुलिस द्वारा कुल कीमत- 34 लाख रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया, इससे पहले भी 50 लाख की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है ।*
*➡️ अभियुक्त चन्द्रशेखर सिंह उपरोक्त की अभी तक कुल 84 लाख की सम्पत्ती कुर्क की गई है।*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय, क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री राम सूरत सोनकर* एवं संलग्न *थानाध्यक्ष उदयपुर* की रिपोर्ट के आधार पर यह अवगत कराया गया है कि थाना संग्रामगढ़ पर पंजीकृत *मुकदमा अपराध संख्या 03/2025, धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986* के अन्तर्गत वांछित अभियुक्त/गैंगलीडर *चन्द्रशेखर सिंह पुत्र हरिकेश बहादुर सिंह निवासी मोहम्मदपुर खास, थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़* एक शातिर अपराधी है, जिसका एक संगठित गिरोह जनपद स्तर पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है।
*➡️उक्त अभियुक्त वर्ष 2021 से गोवंशीय पशुओं की तस्करी, मारपीट एवं अन्य आपराधिक कृत्यों के माध्यम से अवैध रूप से चल सम्पत्तियाँ अर्जित करता रहा है। अभियुक्त की आय का कोई वैध स्रोत ज्ञात नहीं है एवं उसकी पैतृक संपत्ति नगण्य है।*
गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्की की कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा आदेशित किए जाने के क्रम में तीन ट्रक एवं एक ट्रैक्टर को चिन्हित किया गया। इनमे से *ट्रक वाहन संख्या यूपी 72 बीटी 7826 व टैक्टर वाहन संख्या यूपी 72 W 1572* को थानाध्यक्ष उदयपुर श्री राधेश्याम द्वारा पुलिस द्वारा बरामद कर थाना संग्रामगढ़ परिसर में खड़ा कराया गया है । इस प्रकार कुल *कीमत- 34 लाख* रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया ।
इससे पूर्व *वाहन संख्या यूपी 72 बीटी 3506 व 01 ट्रक नम्बर यूपी 72 बीटी 7825* को थानाध्यक्ष उदयपुर श्री राधेश्याम द्वारा बरामद किया गया था । इस प्रकार कुल *कीमत- 50 लाख रुपये* की सम्पत्ति को कुर्क किया गया था ।
➡️उक्त वाहनों का उपयोग अभियुक्त द्वारा बालू ढुलाई जैसे कार्यों में निरंतर किया जा रहा था, जिससे अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था। संबंधित वाहनों की कुर्की की कार्यवाही विधिसम्मत रूप से जारी है।
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त/गैंगलीडर चन्द्रशेखर सिंह पुत्र हरिकेश बहादुर सिंह निवासी मोहम्मदपुर खास, थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 – 139/21, धारा 147, 323, 504, 506, 427 भा.द.वि. व 3 (1)द, 3(1)घ, 3(2) 5क एससी/एसटी ऐक्ट थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़
2. मु0अ0सं0- 15/ 22, धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़
3. मु0अ0सं0 – 03/25, धारा-2 / 3 गैंगेस्टर ऐक्ट थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592