खटीमा:- ग्राम मझोला स्थित कलेक्टर फार्म में सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल द्वारा प्रभु नेत्रालय खटीमा का नेत्र चिकित्सा का निःशुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें आंखों सहित शुगर व बीपी की निःशुल्क जांच की गई। जहां मोतियाबिंद सहित समस्त प्रकार की नेत्र जांच कर लगभग 130 मरीजों को शिविर में दवाई वितरित की गईं। कैम्प में आंखों के ऑपरेशन हेतु मरीजों को हॉस्पिटल में बुलाया गया जिनका ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा।

प्रभु नेत्रालय स्टाफ में ऑप्टोमेट्रिस्ट सागर शुक्ला, OPT अटेंडेंट हेमा सामंत, अमीषा, कृष्णा भटनागर, विजय राणा आदि थे।
विद्यालय स्टाफ में प्रधानाचार्य आशा पॉल गुंबर, उप प्रधानाचार्य महंत वर्मा, विद्यालय प्रबंधक गौरव गुंबर, अकाउंटेंट विक्टर जॉन, गुलिश्ता, अक्शनूर, अंकिता सिंह चौहान, मंजू कौर, नीतू कौर, फिजा हसन आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट: रेहान अंसारी।
खबरों व विज्ञापनों हेतु संपर्क करें: 7060238126 / 7060241408
ADMISSION OPEN FOR
ST. THOMAS PUBLIC SCHOOL (MAJHOLA)
CONTACT- MRS. ASHA PAUL MAM
Contact no:- 8755280095 E-mail:ashugumber@gmail.com
