जमुई जिला से एक बड़ी खबर आ रही है
बरहट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पारो पंचायत धीरनपूरी में धूमधाम से प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया
पास्टर पंकज कुमार ने कहा प्रभु यीशु मसीह धर्मियों के लिए नहीं पापियों को बुलाने के लिए आया है पापियों को उद्धार करने के लिए आया है
क्योंकि परमेश्वर ने जगत के लोगों से ऐसा प्रेम किया कि उन्होंने अपना इकलौता पुत्र को दे दिया ताकि जो कोई उसे पर विश्वास करें और नष्ट ना हो परंतु अनंत जीवन पाऐगा
मौके पर उपस्थित राजद नेता धर्मेंद्र यादव शरीफ माझी ब्रह्मदेव माझी किशोरी माझी भूषण माझी झिरको माझे प्रमोद माझे तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित थे
नौजवान बच्चे नाटक किया अनिलेश कुमार दुखों कुमार आकाश कुमार मुन्ना कुमार आशीष कुमार सौरभ कुमार हरेराम कुमार नीतीश कुमार बड़ी धूमधाम से मनाया गया बड़े धूमधाम से मनाया गया बहुत ग्रामीण गण उपस्थित थे
स्टेट ब्यूरो की रिपोर्ट पंकज कुमार

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592