– निर्दलीय प्रत्याशी राशीद अंसारी ने किया प्रचार कार्यालय का उद्घाटन
खटीमा उधम सिंह नगर
– नगर पालिका खटीमा में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी राशिद अंसारी ने आज अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया इस अवसर पर निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी राशिद अंसारी का कहना है कि खटीमा शहर में वेंडर जॉन बनाना, नाली निकासी औरखटीमा में पार्किंग की व्यवस्था करना, खटीमा में जाम से छुटकारा दिलाना, नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाना, शहर के बीच रहने वाले नालों की हर माह सफाई करवाना मुख्य प्राथमिकता होगी वही रशीद अंसारी के कांग्रेस को छोड़ने का कारण पूछने पर उन्हें बताया कि उन्होंने कई वर्षों से कांग्रेस मैं रहकर जनसेवा की थी निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए टिकट की मांग की लेकिन को टिकट नहीं दिया गया जिस कारण उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
वाइट- राशीद अंसारी निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष पद नगर पालिका परिषद खटीम
रिपोर्ट सलीम
