July 6, 2025

आज भगवान श्री जगन्नाथ जी की नगर क्षेत्र प्रतापगढ़ में निकलेगी द्वितीय रथयात्रा। सभी भक्तों से अनुरोध है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की

*#आज भगवान श्री जगन्नाथ जी की नगर क्षेत्र प्रतापगढ़ में निकलेगी द्वितीय रथयात्रा। सभी भक्तों से अनुरोध है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा में शामिल होकर आनंदित हों…*

 

श्री हरिनाम प्रचार केंद्र एवं श्री श्री जगन्नाथ जी मंदिर द्वारा आयोजित इस रथयात्रा में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी जी मुख्य अतिथि हैं। आयोजन कर्ता सेवा निधि गौरांग दास सहित भगवान श्री जगन्नाथ जी के सभी भक्तगण इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं।

 

 भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा नगर क्षेत्र के कपूर चौराहा किशोरी सदन से प्रारम्भ होकर भरत चौक (घण्टाघर) से भंगवा चुंगी होकर बलीपुर श्री दुर्गा मंदिर, मां पंचमुखी मंदिर, ट्रेजरी चौराहा श्री हनुमानजी मंदिर होकर राजापाल चौराहा होकर श्री गोपाल मंदिर होकर श्रीराम तिराहा से भरत चौक (घण्टाघर) होते हुए किशोरी सदन पहुँच कर भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा विश्राम होगा। तदोपरांत 56 भोग महाप्रसाद का विरतण भक्तों में किया जायेगा। भगवान श्री जगन्नाथ जी रात्रि में किशोरी सदन में ही विश्राम करेंगे। प्रातः काल आरती के पश्चात गोईं स्थित श्री जगन्नाथ जी मंदिर अपने धाम के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। 

 

आप सभी भक्तों से करबद्ध निवेदन है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा में शामिल होकर स्वयं को कितार्थ करें। रथयात्रा के पश्चात महाप्रसाद अवश्य ग्रहण कर जीवन को धन्य करें।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *