ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय जागरूकता एवं जन सुरक्षा योजना शिविर संपन्न
जनसुरक्षा योजनाओं के संस्तृप्तिकरण हेतु वित्त मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, बैंकों के सहयोग से, आगामी तीन महीनों में जागरुकता अभियान चला रहा है। 1जुलाई से 30 सितंबर तक, जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत मेँ वित्तीय साक्षरता कैम्प आयोजित कर, जन सामान्य को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। अभियान का प्रारंभ, मांधाता क्षेत्र के ग्राम सहजनपुर एवं भदोही पंचायत भवन में एलडीएम गोपाल शहर झा की अध्यक्षता में साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण जन, कृषक, महिला समूह और महिला उद्यमियों को, शासन द्वारा संचालित जनसुरक्षा योजनाओं, बैंक खातों में नामांकन सुविधा के लाभ तथा साइबर क्राइम से बचाव के उपायों से अवगत कराया गया। उपस्थित जनता को प्रेरित किया गया कि वे सपरिवार भारत सरकार की बीमा एवं पेंशन जैसी अत्यंत सरल, सुगम और सस्ती बीमा योजनाओं से जुड़ें। इस अवसर पर क्षेत्र की बैंक सखी, बड़ौदा रोजगार विकास संस्थान के निदेशक रवि रंजन, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण समन्वयक शिशिर खरे, अवोक इंडिया के प्रतिनिधि शिवम श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, अमृता दुबे, कु सोनी, शशि सिंह आदि उपस्थित रहे।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592