राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर लायंस क्लब प्रतापगढ़ द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार हुए सम्मानित
प्रतापगढ़, 01 जुलाई 2025। जिला मेडिकल कॉलेज, प्रतापगढ़ में लायंस क्लब प्रतापगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार को समाज सेवा, जनकल्याण और जागरूकता अभियानों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भेंट और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार ने अपने संक्षिप्त संबोधन में समाज के विभिन्न वर्गों में सेवा भाव और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जनहित में कार्य कर रही संस्थाओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को सकारात्मक दिशा देने में सहायक होते हैं। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए समारोह में उपस्थित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592