ग्राम पंचायत बरहुआ भोजपुर के लिए जल जीवन मिशन बना वरदान
——————-
दिनांक 25 जनवरी 2025 प्रतापगढ़। उŸार प्रदेश के प्रतापगढ जिले के विकास खण्ड मान्धाता के ग्राम पंचायत बरहुआ भोजपुर में पेयजल की गम्भीर समस्या थी। लोग हैण्डपम्प एवं कुएं से पानी पीते थे। अधिकतर लोग दूसरे के दरवाजे पर लगे हैण्डपम्प से पानी लेते थे। कभी-कभी पानी को लेकर विवाद भी होता था। गर्मियों के सीजन में कुछ हैण्डपम्प पानी भी छोड देते थे। जिससे पेयजल की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो जाती थी। पानी की गुणवŸा भी अच्छी नही थी। लोग, स्वच्छ जल के महत्व, स्वच्छता एवं भूरा जल प्रबन्धन आदि के विषय में जागरुक नही थे। जिससे अनेकों बीमारियों जैसे-पेचिस, डायरिया, तपेदिक, मलेरिया एवं अन्य जल जनित बीमारियों का सामना करना पड़ता था। जिससे शारीरिक एवं आर्थिक क्षति होती थी। योजना के शुरूआत दौर में च्ॅै निर्माण के दौरान अनेकों समस्याए जैसे सड़क/रास्ता खोदने जैसी समस्याए खड़ी हुई, जिसके कारण समुदाय द्वारा योजना का विरोध किया गया। उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) एवं आई.एस.ए. के सहयोग से ग्रामीणों को नल के पानी कनेक्टिविटी के दीर्घकालिक लाभों के बारे में जागरुक करने और उन्हें संगठित करने का बीड़ा उठाया। जिससे समुदाय द्वारा योजना को अपनाने पर सहमति हुई।
जल जीवन मिशन उपरोक्त के निवारण में एक ज्योति की तरह आयी और सर्वप्रथम आई.एस.ए. द्वारा सामुदायिक बैठकों, प्रभात फेरी आदि आयोजित कर लोगो को जल जीवन मिशन, स्वच्छ जल, स्वच्छता, भूरा जल प्रबन्धन आदि के विषय में जागरुक किया गया। ग्राम पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति का गठन, ग्राम की कार्य योजना का निर्माण, जल स्त्रोतो का गुणवŸा परीक्षण, भूमि आवंटन आदि कार्य किये गये। इसके पश्चात, निर्माण एजेन्सी द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया। ग्राम पंचायत एवं पानी समिति ने निर्माण कार्य की गुणवŸा सुनिश्चित करने में सहयोग दिया।
अनेकों परिवारों ने जागरुकता की कमी के कारण नल कनेक्शन लेने से मना कर दिया। आई.एस.ए ने इन परिवारों को शुद्ध जल से होने वाले लाभ से लोगों को जागरुक कर नल कनेक्शन लेने हेतु तैयार किया। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रोस्टर के अनुसार सुबह 02 घण्टे एवं सायं 02 घण्टे जलापूर्ति प्रारम्भ हुई। हर घर नल से प्रत्येक घर लाभान्वित हुआ। नल से उच्च गुणवŸा की पेयजल की सुविधा मिल जाने से समस्त ग्राम वासियों को जल के संकट से छुटकारा मिल गया है। शुद्ध जल के उपयोग से उपरोक्त जलजनित बीमारियों में बहुत कमी आयी है जिससे आर्थिक लाभ भी हुआ है। लोगों में शुद्ध जल के साथ ही साथ, स्वच्छता अपनाने, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, भूरा जल प्रबन्धन एवं जल संचय के विषय में जागरुकता बढ़ी है।
इस योजना की सफलता का अवलोकन माननीय मंत्री जल शक्ति उ.प्र. सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा भी किया गया है । माननीय मंत्री जी ने निर्माण कार्यो का अवलोकन करने के बाद एक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए निर्माण कार्यो की गुणवŸा, संचालन के साथ ही साथ आई.एस.ए. द्वारा शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, भूरा जल प्रबन्धन आदि के विषय में की गयी जागरुकता की भी प्रशंसा की। ग्राम प्रधान बृजेश चन्द्र यादव ने जिला प्रशासन, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियन्ता तौसीफ अहमद, सहायक अभियन्ता हिमांशु केसरवानी, जूनियर इंजीनियर ओम प्रकाश एवं सम्बन्धित फर्म मेसर्स जे0एम0सी0 प्रोजेक्ट इण्डिया लि0 को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आभार व्यक्त किया है।
———————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Up sampadak news Vigyapan ke liye Sampark Karen helpline number-9336477592 WhatsApp /9354034589- toll free 9250992052 calling