*प्रेस नोट दि0-24.06.2025*
*थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़*
*➡️प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी*
*➡️थाना रानीगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म, धमकी, के अभियोग से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*➡️थाना रानीगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त को थानाक्षेत्र के नरसिंह गढपुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल व क्षेत्राधिकारी रानीगंज श्री विनय प्रभाकर साहनी* के पर्यवेक्षण में *थाना रानीगंज प्रभारी निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में उ0नि० अमित कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 अमर नाथ यादव, का0 मनोज* द्वारा दिनांक 24.06.2025 को देखभाल क्षेत्र/संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर अन्तर्गत *धारा 69/352/351 (3) बी0एन0एस0 थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़* से संबंधित वांछित 01 अभियुक्त मो० सगीर पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 42 बर्ष नि0 ग्राम नरसिंह गढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के नरसिंह गढपुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. मो० सगीर पुत्र निजामुद्दीन उम्र करीब 42 बर्ष नि0 ग्राम नरसिंह गढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
उ0नि० अमित कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 अमर नाथ यादव, का0 मनोज थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592