एक से एक शातिर नट भरा है इस धरती पर
राजस्थान के जोधपुर में हिस्ट्रीशीट बदमाश दयाशंकर चांवरिया महिला के वेश में पकड़ा गया.
पुलिस से बचने को महिला का हुलिया बना कर घर मे रहता था.
साड़ी–ब्लाउज पहनता था, हाथ–पैरों पर वैक्स करवा करवा रखा था, गले में मंगलसूत्र भी पहनता था.
पुलिस जब पहुंचती तो इशारे से कहता कि दयाशंकर घर पर नहीं हैं, और पुलिस उसे पत्नी समझकर वापस लौट जाती थी.
आखिर किसी पड़ोस के आदमी ने सटीक मुखबिरी कर दी और अंततः घर से ही धर दबोचा गया.

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592