*प्रेस नोट दि0-18.06.2025*
*थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़*
*👉 लूट की घटना का खुलासा — मानिकपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 01 अपराधी गिरफ्तार, लूूट का 01 अदद मोबाइल व 04 अदद देशी बम बरामद*
*➡️पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश पर थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना के अभियोग से सम्बन्धित वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*➡️थाना मानिकपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को थाना मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत रहमत अली तिराहे से गंगा घाट, को जाने वाले रास्ते पर ग्राम रहमत अली का पुरवा के पास से गिरफ्तार किया गया ।*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 29.05.2025 को वादिनी थाना मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुन्दीपुर में सुबह आर्मी ग्राउंड के पास अपनी परचून की गुमटी पर बैठी थी । उसी समय ब्लैक कलर की TVS मोटर साइकिल से 2 व्यक्ति आये और नमकीन सिगरेट लेने के बहाने उसके हाथ से उसका मोबाइल छीनकर भाग गये थे । जिसके संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 114/2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम टीवीएस मोटरसाइकिल सवार नाम पता अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमें गठित की गई थीं। गठित टीमों द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक विधियों के माध्यम से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे घटना से जुड़े अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सकी ।
इसी क्रम में *आज दिनांक- 18.06.2025 को पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में *अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता* के पर्यवेक्षण में *थाना प्रभारी मानिकपुर श्री दीप नारायण के नेतृत्व नें व0उ0नि0 रामनारायण सिंह मय हमराह उ0नि0 शिशिर पटेल, का0 घनश्याम प्रसाद, का0 हरेंद्र सिंह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना मानिकपुर में पंजीकृत *मु0अ0सं0 114/2025 धारा 309(4) बीएनएस* से संबंधित 01 अभियुक्त हिमांशु मिश्रा पुत्र शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम फतूहाबाद हीरागंज थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष को थाना मानिकपुर क्षेत्रान्तर्गत रहमत अली तिराहे से गंगा घाट, को जाने वाले रास्ते पर ग्राम रहमत अली का पुरवा के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के 01 अदद मोबाइल व 04 अदद देशी बम बरामद किया गया । उक्त 04 अदद देशी बम बरामद के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 115/2025 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । लूट के 01 अदद मोबाइल बरामदगी के संबंध में उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई ।*
*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै लूट व चोरी करता हूं । देशी बम का इस्तेमाल चोरी करके भागते समय किसी के द्वारा पीछा करने पर फोड कर डरा धमका कर भाग जाता हूँ । बरामद फोन के बारे में पूछताछ करने पर बता रहा है कि उक्त फोन को दिनांक 29/05/2025 को मैने अपने साथी के साथ लाटतारा के पास एक महिला से छीना था । आज भी मैं चोरी करने के प्रयास में था कि आप लोगों ने मुझे पकड लिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. हिमांशु मिश्रा पुत्र शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम फतूहाबाद हीरागंज थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष ।
*अभियुक्त हिमांशु मिश्रा पुत्र शारदा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम फतूहाबाद हीरागंज थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष का आपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0 12/2023 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना महेशगंज प्रतापगढ़।
02. मु0अ0सं0 114/2025 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ ।
03. मु0अ0सं0 115/2025 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ ।
*बरामदगी-*
लूट के 01 अदद मोबाइल व 04 अदद देशी बम बरामद ।
*पुलिस टीम-*
व0उ0नि0 रामनारायण सिंह मय हमराह उ0नि0 शिशिर पटेल, का0 घनश्याम प्रसाद, का0 हरेंद्र सिंह थाना मानिकपुर, प्रतापगढ़ ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592