July 6, 2025

-नोट दिनांक-17.06.2025* *थाना-कंधई, जनपद- प्रतापगढ़*

*प्रेस-नोट दिनांक-17.06.2025*

*थाना-कंधई, जनपद- प्रतापगढ़*

 

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-*

 

*थाना कंधई पुलिस से हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली/गिरफ्तार*

 

*➡ थाना कंधई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिरनपुर (आवला के बाग) के पास पुलिस मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त के पैर में लगी गोली व गिरफ्तार किया गया*

 

*➡ अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व 01 बुलेट मोटर साइकिल बरामद*

 

*➡ घायल अभियुक्त आमिर उर्फ साजिद अली उपरोक्त को ईलाज हेतु सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले जाया गया, जहां घायल अभियुक्त का इलाज चल रहा है*

 

*➡ थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत करैला बाजार में हुयी फायरिंग की घटना में 04 व्यक्तियों को गोली लगने से घायल हो गये थे । जिसमें अभियुक्त आमिर उर्फ साजिद अली उपरोक्त घटना कारित करने में सहयोगी था ।*

 

*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार* के निर्देशन में थाना कंधई पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 17.06.2025 को *ASP(E) श्री शैलेन्द्र लाल व CO पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी* के नेतृत्व मे थाना कंधई पुलिस थाना कंधई क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान पुलिस को शंका होने पर पीछा करने पर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में 01 शातिर अभियुक्त आमिर उर्फ साजिद अली पुत्र नासिर अली उम्र 21 वर्ष निवासी बहरापुर थाना मान्धाता प्रतापगढ़ के दाहिने पैर में लगी गोली लगने से घायल हो गया व गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग के दौरान घायल आमिर उर्फ साजिद उपरोक्त को इलाज हेतु सीएचसी बेलखरनाथ धाम ले जाया गया है ।

 

 थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत करैला बाजार में हुयी फायरिंग की घटना में 04 व्यक्तियों को गोली लगने से घायल हो गये थे । जिसमें अभियुक्त आमिर उर्फ साजिद अली उपरोक्त घटना कारित करने में सहयोगी था ।

 

*अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 बुलेट मोटर साइकिल बरामद की गई । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कंधई पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।*

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

अभियुक्त आमिर उर्फ साजिद अली पुत्र नासिर अली उम्र 21 वर्ष निवासी बहरापुर थाना मान्धाता प्रतापगढ़ ।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *