July 6, 2025

उत्तर प्रदेश के गोंडा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की दुखद मौत हो गई। सदर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तड़के गर्जना के

 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की दुखद मौत हो गई। सदर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तड़के गर्जना के साथ हुई तेज बारिश के दौरान दो थाना क्षेत्र में
आंकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत हो गई।
उन्ना न्यूज़ गोंडा
सत्य प्रकाश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह जिले भर में हो रही झमाझम बारिश के दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर बिसेन और मोतीगंज थाना क्षेत्र के काजी देवर में हुए बज्रपात ने मौत का तांडव

किया।

तेज गर्जना के साथ बरसात

बता दें कि सोमवार के सुबह लगभग 3:00 बजें से मौसम ने करवट बदला, इसके बाद बड़ी-बड़ी बूंदों से शुरू हुई बरसात घनघोर बारिश में तब्दील हो गई। इस दौरान पानी के साथ-साथ आकाश में कड़कती बिजली और गर्जना के साथ तेज आवाज आती रही। लोगों की माने तो आकाशीय बिजली की कड़क और गर्जना डरावनी महसूस हो रही थी, इसी दौरान हुए वज्रपात के चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई।

ब्रश करने निकला था कुणाल

बताया जाता है कि दत्तनगर बिसेन गांव के रहने वाले रंजीत शर्मा का पुत्र कुणाल शर्मा जब सुबह बारिश धीमी पड़ी तब, ब्रश करते हुए घर से बाहर निकल पड़ा, तभी आकाश में चमक के बाद तेज कड़कने आवाज हुई, इसके बाद कुणाल एक चीख के साथ गिरकर शांत हो गया। कुणाल आवाज सुनते ही परिवार वाले दौड़ पड़े, मूर्छित अवस्था में कुणाल का अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मृत्यु चुकी है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।

काजी देवर के रामदेव की मौत

बताया जाता है कि 45 वर्षीय रामदेव को ससुराल में नेवासा मिला हुआ था, जिसकी देखभाल के लिए वह सैदवापुर में रहता था, सोमवार के सुबह जब बारिश की गति मंद हुई, तब वह शौच के लिए खेत के तरफ निकल पड़ा था, इसी दौरान आकाश में कड़क के साथ बिजली चमकी, जिससे रामदेव अचेत हो गया। पीछे से खेत के तरफ आए लोगों ने उसे अचेतन अवस्था में देखकर घर वालों को सूचना दी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

बोले इंस्पेक्टर

मामले में नगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने दूरभाष पर बताया कि काजी देवर के मृतक के बारे में जानकारी मिली है उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, दूसरे के भी जानकारी नहीं है जानकारी जुटाई जा रही है।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *