July 6, 2025

जनसुनवाई में जहरीला पदार्थ पीने से हुई थी किसान करण सिंह की मौत

जनसुनवाई में जहरीला पदार्थ पीने से हुई थी किसान करण सिंह की मौत

पटवारी सहित तीन कर्मचारी होंगे निलंबित

जनसुनवाई में देपालपुर के किसान करण सिंह कब्जे की शिकायत को लेकर लगातार कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे बीते मंगलवार को सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने जहरीला पदार्थ पी लिया था, जिसके बाद एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी मामले में प्रभारी कलेक्टर गौरव बैनल ने एडीएम राजेंद्र रघुवंशी को जांच के आदेश दिए थे।

मामले में एडीएम रघुवंशी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रभारी कलेक्टर गौरव बैनल को सौंपी गई। इसके बाद उन्होंने देपालपुर के तहसीलदार

कर्मचारियों की लापरवाही हुई उजागर

और तीन कर्मचारियों को निलंबित करने का प्रस्ताव संभाग आयुक्त दीपक सिंह को भेजा है

इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र में एक किसान के सीमांकन एवं कब्जे के आवेदन के निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है इस संबंध में संभागायुक्त दीपक सिंह और प्रभारी कलेक्टर गौरव बैनल द्वारा संबंधित तहसीलदार और तीन अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने प्रभारी तहसीलदार देपालपुर जगदीश रंधावा को निलंबित कर

उसके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की है। इसी तरह प्रभारी कलेक्टर गौरव बैनल ने देपालपुर क्षेत्र में पदस्थ पटवारी अल्केश गुप्ता और सहायक ग्रेड 3 रीडर देपालपुर रीना कुशवाहा को निलंबित कर विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं इसी तरह पूर्व से निलंबित राजस्व निरीक्षक नरेश विवलकर के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं

उक्त कार्रवाई अपर कलेक्टर राजेंद्र रघुवंशी द्वारा की गई जांच में संबंधित तहसीलदार और कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाने पर की गई है

Shubham Patel

खबरों से संबंधित आप सीधा हम से संपर्क करे देपालपुर संवाददाता शुभम पटेल मो,9752125125

View all posts by Shubham Patel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *