ब्रेकिंग — प्रतापगढ़ —
कन्हैया नगर त्रिलोकपुर राम वनगमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का राजा भैया ने किया शिलान्यास
U न्यूज़ प्रतापगढ़
सुजीत कुमार मिश्रा
11 करोड़ 70 लाख की लागत से 11 किलोमीटर बनकर तैयार होगी सड़क,
शिलान्यास कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब,हजारों क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यक्रम में हुए शामिल,
MLC अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल,बाबागंज विधायक विनोद सरोज, डॉ एन ओझा भी मंच पर रहे मौजूद,
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का बयान,
कुंडा और बाबागंज मेरा परिवार — राजा भैया
कुंडा और बाबागंज में सड़कों का बेहतरीन जाल बना — राजा भैया
आतंकवाद मुद्दे पर राजा भैया ने पाकिस्तान पर बोला हमला,
पाकिस्तान जिस दिन से पैदा हुआ उसका दिल साफ और नेक नहीं है — राजा भैया
पाकिस्तान आतंकवाद भेज यहां घटना अंजाम देता है — राजा भैया,
पाकिस्तान का जितनी जल्दी विभाजन और खण्ड खण्ड हो जाए भारत और भारत वासियों के हित में रहेगा —- राजा भैया,

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592