कौशांबी जनपद के मुख्यालय मंझनपुर में आज दिनांक 17/05/2025 दिन शनिवार समय 02:00 बजे स्थान भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय समदा रोड मंझनपुर में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर जी के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई है जिसे काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी श्री अवधेश चंद्र गुप्ता जी व माननीय जिलाध्यक्ष श्री धर्मराज मौर्य जी संबोधित करेंगे तदोपरान्त पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिन्दूर शुरू किया जो पूर्णतः सफल रहा इसी उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद मंझनपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से मंझनपुर चौराहा तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें आप सभी जिला पदाधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण, मोर्चों के जिलाध्यक्षगण,मण्डल अध्यक्षगण,कार्यकतागण से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाए
असिस्टेंट बियुरो चीफ संजीव कुमार चौरसिया वाइस ऑफ हिंदुस्तान 9056279220

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592