July 6, 2025

मनार ग्राम सभा की खुली पोल,ग्रामीणों का जनप्रतिनिधि और सचिव के खिलाफ आक्रोश


*मनार ग्राम सभा की खुली पोल,ग्रामीणों का जनप्रतिनिधि और सचिव के खिलाफ आक्रोश:-*

 

दै०बृज विमलावाणी प्रतापगढ़

अजीत कुमार मिश्रा

 

मनार प्रतापगढ़ — कालाकांकर विकासखंड के ग्राम सभा मनार के सारे दावे झूठे और खोखले थे। ग्राम सभा के लोगों द्वारा शिकायत करने पर मीडिया के टीम हकीकत को खंगालने पहुंची तो, शिकायत सही पाई गई।हैंडपंप की मरम्मत और रिबोर दंभ भरने वाले ग्राम प्रधान और सचिव की पोल खुल गई। ग्राम सभा में ज्यादातर सरकारी हैंडपंपों की हालत अच्छी नहीं थी।कही नलों में पानी सही से नहीं दे रहा है तो कही पर गंदा पानी दे रहे है। पंचायत भवन में लगा नल भी काफी दिनों से खराब पड़ा है। पंचायत भवन बहुत ही जर्जर और दयनीय स्थिति में है।पंचायत भवन के पास बना शौचालय जीर्ण शीर्ण स्थिति में है।ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में कोई भी कर्मचारी नहीं बैठता।पंचायत भवन के सारे उपकरण पंचायत प्रतिनिधि उठा ले गए।गांव में जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं है नालियां बजबजा रही है,नालियां चोक होने से पानी सड़कों पर भरा रहता है।ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की कभी भी सफाई नहीं होती ,सफाईकर्मी कभी भी नहीं आता।सार्वजनिक शौचालय की स्थिति भी अच्छी नहीं है।यह यदा कदा ही खुलता है।ग्रामीण सोमनाथ शुक्ल,शैलेन्द्र पांडेय,सौरभ सिंह,राज कुमार,रंजीत कुमार सरोज,लाल सिंह,बिहारी लाल,आदि का कहना है कि मनार ग्राम सभा में अनेकों काम केवल कागज पर ही हुए है धरातल पर कही इनका पता नहीं है।ग्रामीणों में पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिव के विरुद्ध गुस्सा है।ग्रामीणों का कहना है कि उन लोगों ने कई बार इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी कालाकांकर से किया,किंतु उन्होंने कभी गंभीरता से नहीं लिया।ग्रामीणों की उच्च अधिकारियों से मांग है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सभी दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए जनता को न्याय दिलाया जाय।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *