*👉 CO कुण्डा के नेतृत्व में चलाया गया बॉर्डर चेकिंग अभियान*
*➡️अंतरजनपदीय अपराध क रोकथाम, अवैध शस्त्र / मादक पदार्थ / वांछित अपराधियों की तलाश, चोरी/लूट की घटनाओं में प्रयुक्त वाहनों की धरपकड़ के दृष्टिगत चलाया गया चेकिंग अभियान-*
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* के दिशा-निर्देशन में अपराध की रोकथाम, गश्त की सतर्कता, एवं जनपद सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया । इस क्रम में *क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता द्वारा* थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत लहेदरी पुल (प्रतापगढ़–कौशांबी बॉर्डर) पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई ।
*🗣️ बयान-* “जनपद की सीमाओं पर निगरानी और सतर्कता बढ़ाकर अपराध पर अंकुश लगाया जा रहा है। प्रतापगढ़ पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।”
*📌 इस प्रकार की चेकिंग भविष्य में भी सतत रूप से की जाती रहेगी।*
— प्रतापगढ़ पुलिस

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592